KANPUR TEST MATCH LIVE: जड़ेजा-अय्यर ने दिखाया दम, कीवि बेदम, भारत पहले दिन 4 विकेट पर 258 रन
भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया
श्रेयस अय्यर-जड़ेजा ने बचाया
भारत ने पहले दिन बनाए 258 रन
कानपुर: कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए है. मैच के शुरूआती दोनों सत्रों में लड़खड़ाने के बाद रविन्द्र जड़ेजा और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला है. भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल को शुरुआत में खोने के बाद शुभमन गिल 52 रन ने अर्धशतक बनाकर भारतीय पारी को संभाला. हालांकि, दूसरे सत्र में गिल, पुजारा और रहाणे के विकेट भारत ने गंवा दिए.
145 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद जडेजा और अय्यर ने नाबाद 113 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी संभाल ली. श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं. खराब रोशनी के कारण 84 ओवरों का ही खेल हो सका. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 99 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है. जबकि अय्यर का यह डेब्यू मैच है.