IPL 2025 का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच…

IPL 2025 : कुछ दिनों बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत होगी। आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। सीजन का फुल शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी हो गया। पहले मैच की बात करें तो ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।


जानकारी के लिए बता दें कि क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबले की बात करें तो इसी मैदान पर होगा, जबकि क्वालिफायर-1 मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, वहीं एलिमिनेटर मुकाबला भी हैदराबाद में होगा। बताते चलें कि आईपीएल 2025 में 65 दिनों में 74 मैच होंगे। इसमें 62 मैच सिंगल डे रखे गए हैं। वहीं 12 मैच डबल हेडर हैं।
आपको बता दें कि पहले क्वालिफायर की बता करें तो 20 मई को खेला जाएगा। दूसरे क्वालीफायर की बात करें तो 23 मई को खेला जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट में 13 जगहों को मैच के लिए चिन्हित किया गया है।
यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप