IPL 2024 Full Schedule: CSK और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानें कब और कहां होंगे मैच

ipl-2024-full-schedule-know-full-details-of-first-match-and-timings-news-in-hindi
Share

IPL 2024 Full Schedule

IPL 2024 सीजन के शेड्यूल ( IPL 2024 Full Schedule) की घोषणा हो चुकी है। BCCI की ओर से शुरुआती 15 मैचों का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सीजन की ओपनिंग और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के बीच खेली जानी है।

लोकसभा चुनाव के बाद जारी होगा शेड्यूल

फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि बाकी मैचों का शेड्यूल लोकसभा चुनाव के कारण बाद में जारी किया जाने वाला है। वहीं आईपीएल की शुरुआत शुक्रवार से होगी, जबकि शनिवार और रविवार को ही डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े: IPL 2024 से मोहम्मद शमी हुए बाहर, जानें कारण!

इन चार दिन होंगे डबल हेडर-

  • 23 मार्च- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • 23 मार्च- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • 24 मार्च- राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • 24 मार्च- गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • 31 मार्च- गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • 31 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • 7 अप्रैल- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • 7 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स

क्या भारत में होगा टूरनामेंट?

आपको बता दें कि भारत में लोकसभा चुनाव होने के कारण इस बात पर संशय बना हुआ था कि क्या चुनाव के कारण टूरनामेंट भारत में खेला जाना है। बता दें कि समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने इस बात की पुष्टी की है कि टूरनामेंट भारत में ही खेले जाएंगे।

धूमल ने खुलासा किया कि टूर्नामेंट 22 मार्च से चेन्नई में शुरू होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पहले 15 दिनों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी, जिसके अनुसार टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों की योजना बनाई जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें