iPhone Tips : अब Phone चलाने से नहीं होगी आंखे खराब

iPhone Tips: अब Phone चलाने से नहीं होगी आंखे खराबअब Phone चलाने से नहीं होगी आंखे खराबआज के वक्त में फोन का इस्तेमाल बढ़ गया है जिसकी वजह से लोगो को सर दर्द और आंखों में जलन की समस्या होती है. तो आज हम आप को iPhone के Screen Distance फीचर के बारे में बताते है जिसे ऑन करने से आप की आंखे खराब होने से बच सकती है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में।
कैसे काम करता है फीचर
आईफोन के इस फीचर को Screen Distance के नाम से जाना जाता है। जैसा कि नाम से जाहिर है यह फीचर स्क्रीन और आंख के बीच की दूरी को बरकरार रखती है। मतलब अगर आप पास से फोन देखते हैं, तो आपका स्क्रीन लॉक हो जाएगी। वही जब फोन को दूर करेंगे, तो फोन की डिस्प्ले दोबारा ऑन हो जाएगी।
कैसे ऑन करें Screen Distance फीचर
सबसे पहले आपको iphone के Setting ऑप्शन में जाना होगा।
यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
इन ऑप्शन में से Screen Time ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Screen Distance ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद Screen Distance ऑप्शन को इनेबल करना होगा।
इस तरह से आपका Screen Distance फीचर ऑन हो जाएगा।