Iphone 16 Leaks: डिवाइस के साइड में मिलेगा एक खास बटन, आसान करेगा आपका यह काम

Iphone 16 Leaks soon will be launched in india news in hindi
Share

Iphone 16 Leaks

अगर आप भी एक ऐपल डिवाइस लवर हैं तो आपके लिए एक बड़ी जानकारी(Iphone 16 Leaks) सामने आई है। पिछले साल 2023 सितंबर में कंपनी ने iPhone 15 को मार्केट में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के तहत अपने नए डिवाइस की तैयारियों में जुट गई है। जिसकी लीक जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आई है।

नए डिवाइस में मिलेंगे शानदार फीचर्स

हर साल अपने शानदार डिवाइस को लॉन्च करने के लिए कंपनी कुछ नया जरुर ट्राई करती है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है। ऐपल लवर्स को इस बार कुछ शानदार फीचर्स के साथ iPhone 16 मिलने वाला है। हालांकि इसे लेकर कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कुछ साफ नहीं किया है। लेकिन फोन से संबंधित लीक जानकारी इस समय सामने आई है। जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए हैं।

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई iPhone 16 की जानकारी

लीक हुई इस जानकारी के मुताबिक कंपनी द्वारा हार्डवेयर में बड़ा बदलाव पेश करने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फोन के साइड में इस बार कंपनी  एक कैप्चर बटन दे सकती है। इस बटन से यूजर्स का फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस दोगुना हो जाने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो इस कैप्चर बटन से फोटोग्राफी के दौरान अधिकांश फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है। 

कैप्चर बटन में मिलेगा यह सब

इस कैप्चर बटन में सुविधा तो शानदार होगी ही इसी के साथ यूजर्स का एक्सीपीरिएंस भी काफी शानदार होने वाला है। बात करें इससे संबंधित फीचर्स की तो बता दें कि यूजर्स को जूम इन और जूम आउट के लिए इसी कैप्चर बटन को लेफ्ट और राइट करना होगा। यह कैप्चर बटन पावर बटन के बिल्कुल नीचें पेश होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल इसे लेकर लीक्स सामने आई है। कंपनी ने ऐसा स्पष्ट नहीं किया है।

यह भी पढ़े: Ram Mandir:दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को निकालेंगे शोभायात्रा

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *