Advertisement

Xi Jinping तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, रच दिया इतिहास

Share
Advertisement

शी जिनपींग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए है। नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) की 14वीं बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई है। इससे जिनपिंग की ताकत और बढ़ गई है।

Advertisement

तीसरी बार बने राष्ट्रपति

राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी के लिए जिनपिंग का तीसरी बार कार्यकाल बढ़ाया गया है। अब आने वाले 5 सालों के लिए चीन की अर्थव्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी जिनपिंग के ऊपर होगी। अपने बीते 2 कार्यकालों में जिनपिंग ने देश-विदेश की राजनीति और चीन की अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ बनाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के चल रहे सत्र में सर्वसम्मति से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) का अध्यक्ष और केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) का प्रमुख चुना गया।

जानकारी के मुताबिक एनपीसी की मीटिंग में शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है। जिससे चीन में उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी. इससे वह चीन के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले राज्य प्रमुख बन गए हैं। शी जिनपिंग अभी 69 साल के हैं, इसका मतलब यह होगा कि शी अपनी उम्र के सातवें दशक में शासन करेंगे। अगर कोई चुनौती सामने नहीं आती है तो उनका कार्यकाल और भी लंबे समय तक जारी रहेगा।

तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर उन्होंने चीन के बड़े नेता माओ-त्से तुंग की बराबरी कर ली है। माओ-त्से तुंग भी तीन बार चीन के राष्ट्रपति बने थे। तीसर टर्म मिलने से शी जिनपिंग माओ के बाद चीन के सबसे ज्यादा समय तक राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे नेता बनेंगे।

ये भी पढ़ें: Imran Khan के खिलाफ हत्या और आतंकवाद का केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें