Advertisement

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह अफगानिस्‍तान से अमरीकी सेना हटाने के अपने फैसले पर कायम हैं।

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अमरीका (America) के राष्‍ट्रपति (President) जो बाइडेन (Joe Biden) कहा है कि वे अफगानिस्‍तान से अमरीकी सेना हटाने के अपने फैसले पर अडिग खड़े हैं। साथ ही उन्‍होंने बताया है कि अफगानिस्‍तान में सत्‍ता का उम्‍मीद से पहले पतन हो गया। युद्धग्रस्‍त अफगानिस्‍तान से सेना हटाने को लेकर अमरीकी राष्‍ट्रपति की आलोचना के मद्देनजर बाइडेन का यह बयान आया है। बिते रविवार को अफगानी राष्‍ट्रपति (Afghan President) अशरफ गनी का देश छोड़कर चले जाने और उनकी सरकार के गिरने के बाद तालिबान (Taliban) ने अपनी विजय की घोषणा कर दी थी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कल रात, व्‍हाइट हाउस (The White House) से राष्‍ट्र के नाम सम्‍बोधन में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने बताया है कि वह “अफगानिस्‍तान (Afghanistan) से अमरीकी सेना हटाने के समझातों का पालन करने और वहां तीसरे दशक के युद्ध के लिए और सैनिक भेजने के विकल्‍पों के बीच चयन करने की दुविधा में थे। वे पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे और अमरीकी सेना हटाने के अपने फैसले पर उन्‍हें कोई अफसोस नहीं है। राष्‍ट्रपति ने कहां अमरीकी सैनिक ऐसे युद्ध में मरना जारी नहीं रख सकते, जिसे खुद अफगानी सैनिक लडने को तैयार नहीं है। वह कितनी भी ताकत एकजुट अफगानिस्‍तान की गारंटी नहीं दे सकती, क्‍योंकि अफगानी नेता खुद देश के भविष्‍य के लिए एक साथ आने के लिए तैयार नहीं हैं।”

जो बाइडेन का यह पहला सम्बोधन

मालूम हो कि अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) पर कब्‍जे के बाद राष्‍ट्रपति (President) जो बाइडेन (Joe Biden) का यह पहला सम्बोधन था। अफगानिस्‍तान में तालिबान की जीत के साथ ही वहां अमरीकी नेतृत्‍व वाली गठबंधन सेनाओं की लगभग बीस साल की मौजूदगी खत्‍म हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें