Advertisement

पाकिस्तान फिर हुआ बेकाबू, तोड़ी महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति

Share
Advertisement

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना के किस्से कम नहीं हैं| ऐसे ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक कृत्य सामने आया है। तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) कट्टर इस्लामिक संगठन पर महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ने का आरोप लगा है। यह घटना लाहौर की है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

मशहूर लाहौर किले में स्थापित महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति पर शुक्रवार को हमला किया गया। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति पर होने वाला ये तीसरा हमला है। रणजीत सिंह की दो प्रतिमाएँ तोड़ी जा चुकी हैं। इससे पहले दिसंबर में हुए हमले में मूर्ति के हाथ पर चोट की गई थी। हालांकि वहाँ की आवाम ने ही मूर्ति को और नुकसान पहुंचाने से बचाया था।

कितना हुआ नुकसान

2019 में स्थापित इस मूर्ति के पैर और कुछ हिस्से तोड़ दिए गए थे। वायरल वीडियो में एक शख़्स मूर्ति को खंडित करने की मंशा से रणजीत सिंह के खिलाफ़ भड़काऊ नारे लगाता नज़र आ रहा है। आरोपी सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को लगातार उखाड़ने की कोशिश करता है। इसके बाद भी संतुष्ट ना होकर मूर्ति ध्वस्त कर देता है। उसके बाद कुछ लोगों ने आकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक मूर्ति तोड़ी जा चुकी थी। लाहौर के किले में स्थापित प्रतिमा को तोड़ने वाला शख़्स पुलिस की गिरफ्त में है।

पाकिस्तानी सूचना मंत्री का बयान

पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी हुसैन ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा अनपढ़ों का यह झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है। प्रधानमंत्री इमरान खान के सहायक डॉक्टर गिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लाहौर में रणजीत सिंह की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *