Advertisement

तालिबान का वादा, कहा- महिलाओं को काम करने देंगें, सत्ता में भी देंगें भागीदारी

Share
Advertisement

काबुल: तालिबान के दो दिन पहले अफ़ग़ानी महिलाओं की लिस्ट मांगे जाने के बाद अब तालिबान की ओर से महिलाओं के लिए नया बयान आया है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद तालिबानी प्रवक्ताओं ने काबुल स्थित कई मीड़िया समूह को दिए साक्षात्कार में कहा कि हम समावेशी सरकार चाहते हैं, जोकि सबके साथ से चले। अपनी सरकार में हम महिलाओं को भी काम करने का मौका देंगे। महिलाओं को सत्ता में भागीदारी भी दी जाएगी, लेकिन ये तालिबानी नियम के दायरे में रहकर किया जाएगा।

Advertisement

तालिबानी प्रवक्ता आगे कहते है कि वे विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित गलियारा मुहैया कराएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तालिबान सरकार की होगी।

तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक प्रेस कांन्फेंस में कहा कि हम काबुल में भगदड़ नही चाहते हैं। विदेशी समुदाय हमें सरकार के तौर पर मान्यता दें। मीडिया की आजादी पर प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उन्हें काम करने की आजादी है लेकिन उन्हें इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ काम करने की अनुमति नही दी जाएगी।

पहले के तालिबान और अब के तालिबान के सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि हम मूल्यों और संस्कृति के तौर पर अब भी वहीं है लेकिन अब ज्यादा अनुभव के साथ आये हैं।

उन्होनें आगे कहा कि आने वाले समय में देश में किसी का अपहरण और हत्या नही होगी। प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने लोगों से देश न छोड़ने की अपील की है। अफगानी समाचार चैनल टोलो न्यूज को प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि वे काबुल में भगदड़ के पक्ष में नही थे इसलिए उनके लड़ाके काबुल से बाहर रुके थे मगर सरकार के सत्ता छोड़ने पर उन्हें काबुल आना पड़ा। हम किसी भी मुल्क और व्यक्ति से बदला लेने की मंशा नहीं रखते हैं। तालिबान अपने सारे दुशमनों को माफ कर देगा। हम अफगानिस्तान के विकास और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देंगे। पिछली सरकार किसी योग्य नहीं थी और हर किसी को सुरक्षित रखने में असक्षम थी। तालिबान सबको सुरक्षा मुहैया कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *