Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: रूस का दावा- हथियार डालकर जा रहे हैं यूक्रेन के सैनिक

ukraine
Share
Advertisement

रूस की ओर से यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डालकर जा रहे हैं। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ये दावा किया है।

Advertisement

बयान में कहा गया है- ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक़ यूक्रेन की आर्म्ड फ़ोर्स के जवान बड़ी संख्या में अपने ठिकानों से अपने हथियार डालकर जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि जिन सैनिकों ने हथियार डाल दिए हैं, उनके ठिकाने पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन के सैन्य ठिकाने पर उच्च क्षमता (High Capacity) वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।

गुरुवार की सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैनिक कार्रवाई की घोषणा की थी। पुतिन ने ये स्पष्ट किया था कि रूस का इरादा यूक्रेन पर क़ब्ज़ा करने का नहीं है। पिछले दिनों रूस ने यूक्रेन के अलगाववादियों के नियंत्रण वाले लुहांस्क और दोनेत्स्क को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता दे दी थी। यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले में सात लोग मारे गए हैं और उसके सैन्य ठिकानों पर बमबारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *