Advertisement

यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड्स ने बताया, यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में घुसे रूसी सैनिक

ukraine

DPSU

Share
Advertisement

यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड सर्विस (डीपीएसयू) ने तस्वीरे जारी करके बताया है कि रूसी सेना यूक्रेन के दक्षिण हिस्से में घुस गए हैं। तस्वीरों के हवाले से डीपीएसयू ने बताया कि रूसी सैनिक वाहन क्राइमिया प्रायद्वीप से घुसे हैं। रूस ने क्राइमिया पर साल 2014 में अपना नियंत्रण कर लिया था।

Advertisement

डीपीएसयू का दावा है कि दक्षिण यूक्रेन में घुसने से पहले रूसी सैनिकों ने गोलीबारी की थी। यूक्रेन का ये भी कहना है कि रूसी सैनिक टुकड़ियां पूर्वी और उत्तर यूक्रेन में घुस गई हैं। यूक्रेन ने बताया कि उत्तर मे बेलारूस से रूसी सैनिक घुसे हैं जबकि पूर्व में रूस से।

इस बीच समाचार एजेंसी रायटर्स ने यूक्रेन पुलिस के हवाले से बताया कि रिटायर्ड हो चुके सैनिकों को भी हथियार दिए जा रहे हैं ताकि वो रूसी सेना का सामना कर सकें। ख़बरें ऐसी भी हैं कि यूक्रेन की आम जनता को भी टेरिटोरियल डिफ़ेंस यूनिट में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ और ख़ारकिव में हमलों की आवाज़ें सुनी गई हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने गुरूवार सुबह सैनिक कार्रवाई की घोषणा की थी। पुतिन का कहना है कि रूस यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहता है। उन्होंने यूक्रेन की सेना से हथियार डालने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *