Advertisement

Ramzan: पाकिस्तान में पायलट और क्रू मेम्बर नहीं रख पाएंगे रोजा, सरकार का फरमान

Share
Advertisement

Ramzan: रमजान के महीने में पाकिस्तान से एक ख़बर सामने आई है जिसमें वहां की सरकार की ओर से एक फरमान जारी किया गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय परिवाहक PIA ने अपने पायलट और क्रू मेमबर के सदस्यों से कहा है कि वह रमजान के महीने में डयूटी के दौरान रोजा नहीं रख सकते। PIA ने इसके पीछे चिकित्सा परामर्श का हवाला देते हुए कहा है कि रोजा रखने से व्यक्ति को डिहाइड्रेशन, आलस और नींद की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

जो एक पायलट और क्रू ममेबर की दृष्टि से ठीक नहीं। दरअसल विमान जांच बोर्ड की एक टीम ने मई 2020 में कराची हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी सोसाइटी के भीड़ भरे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की दुर्घटना पर पिछले महीने अपने निष्कर्ष जारी किए थे। रिपोर्ट में पीआईए और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को इस बात के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया है कि ड्यूटी के दौरान पायलट को रमजान के महीने में रोजा रखना चाहिए या नहीं, इस संबंध में स्पष्ट नियम नहीं हैं। जिसके बाद ये फरमान आया है।

ये भी पढ़ें:-Loksabha Election 2024: क्या बृजभूषण शरण सिंह के साथ भी होगा ‘खेला’?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *