Advertisement

Pneumonia Outbreak in China:भारत में चीनी बीमारी की हुई एंट्री, माइकोप्लाज्मा निमोनिया क्यों है इतना खतरनाक ?

Pneumonia Outbreak in China:भारत में चीनी बीमारी की हुई एंट्री, माइकोप्लाज्मा निमोनिया क्यों है इतना खतरनाक ?

Pneumonia Outbreak in China:भारत में चीनी बीमारी की हुई एंट्री, माइकोप्लाज्मा निमोनिया क्यों है इतना खतरनाक ?

Share
Advertisement

Pneumonia Outbreak in China: कोरोना से उभरे ही थे की चीन ने एक और नई बीमारी की सौगात दे दी। दरअसल चीन में फैल रही रहस्यमय निमोनिया की एंट्री भारत में भी हो चुकी है। जिसकी चपेट में बच्चे आ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल ने अप्रैल से सितंबर के बीच माइकोप्लाज्मा निमोनिया के सात मामलों का पता लगाया है।

Advertisement

भारत में चीन की रहस्यमय निमोनिया की एंट्री

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक  भारत में माइकोप्लाज्मा निमोनिया का पता लगाने के लिए सर्वेलांस बढ़ाने की जरूरत है। क्योंकि दिल्ली (AIIMS) ने इस साल अप्रैल और सितंबर के बीच  माइकोप्लाज्मा निमोनिया के सात मामलों की जांच की है जो चीन में फैल रही बीमारी की वजह है। आपको बता दें कि लैंसेट माइक्रोब में प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक केस की जांच संक्रमण के शुरूआती चरण में किए गए पीसीआर टेस्ट जबकि बाकी छह ममालों का पता आईजीएम एलिसा परीक्षण के जरिए लगाया गया था।  

चीन में फैल रहा है निमोनिया

  • चीन में इस बीमारी ने हाहाकार मचा रही है। चीन में इस रहस्यमय निमोनिया के चपेट में बच्चे भारी संख्या में आ रहे है।
  • इस बीमारी का नाम माइकोप्लाज्मा निमोनिया बताया जा रहा है जो बेहद ही खतरानक है।
  • माइकोप्लाज्मा निमोनिया संक्रमण सबसे ज्यादा छोटे बच्चों और स्कूल जाने वाले बच्चों को अपनी चपेट में लेता है। लेकिन यह किसी को भी प्रभावित कर सकता है।
  • भीड -भाड़ वाली जगहों पर रहने और संक्रमण वाली जगह पर रहने या काम करने वाले लोगों को इसका खतरा ज्यादा है।

माइकोप्लाज्मा निमोनिया के लक्षण

अगर कोई बच्चा माइकोप्लाज्मा निमोनिया के संक्रमण होता है तो इसमें आमतौर पर सामान्य लक्षण दिखता है.

  • गला खराब होना
  • थकान महसूस होना
  • बुखार
  • सिरदर्द
  • खांसी जो हफ्तों या महीनों तक बनी रह सकती है

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/rajasthan/rajasthan-preparations-for-a-big-game-to-take-place-in-rajasthan-news-of-scuffle-between-bjp-leaders-staying-in-the-resort/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें