Pakistan: सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में टीटीपी के पूर्व ग्रुप कमांडर ढेर, तालिबानी सजा देने के लिए था मशहूर

Pakistan: सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में टीटीपी के पूर्व ग्रुप कमांडर ढेर, तालिबानी सजा देने के लिए था मशहूर
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में एक खुफिया ऑपरेशन में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पूर्व ग्रुप कमांडर को मार गिराया। पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन में मारा गया पूर्व टीटीपी कमांडर स्वात घाटी में महिलाओं को कोड़े मारने के लिए कुख्यात था, उसकी पहचान नाइक मुहम्मद उर्फ उमर के रूप में की गई है।
दर्जनों आतंकवादी हमलों में शामिल
पाकिस्तानी सेना और आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने स्वात के फिजागत क्षेत्र में इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी नाइक मुहम्मद स्वात में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह का करीबी सहयोगी था और स्वात में लोगों को तालिबानी सजा देने के लिए बहपत ही मशहूर था। रिपोर्ट में बताया गया है कि उमर स्वात में सुरक्षा बलों के खिलाफ दर्जनों आतंकवादी हमलों में भी शामिल था। स्वात में ऑपरेशन के बाद वह अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान भाग गया था। इसी साल की शुरुआत में, वह टीटीपी के दोबारा गठन के साथ स्वात में वापस आ गया और पुलिस अधिकारियों पर हमले शुरू कर दिए।
आतंकवादियों का सफाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी उमर टीटीपी के लिए जबरन वसूली भी करने लगा था। जून में, उसने अपने अन्य साथियों के साथ दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। आतंकवादी कमांडर ने स्वात में कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए आत्मघाती हमले भी करवाए थे। उसने आईईडी के जरिये डीपीओ को निशाना बनाने की भी योजना बनाई थी। पाकिस्तानी सेना स्वात घाटी में आतंकवादियों का सफाया करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/international/kashmir-uae-told-pok-as-part-of-india-pakistan-sought-answer/