Advertisement

रेप वाले विवादित बयान से पलटे पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान, बोले- ऐसी बेवकूफ़ी भरी बातें कभी नहीं कर सकता

PBS न्यूज़आवर प्रोग्राम में इंटरव्यू देते इमरान ख़ान

Share
Advertisement

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रेप पर दिए गए अपने विवादित बयानों की सफ़ाई दी है। उन्होंने कहा है कि वो कभी भी ऐसी बेवकूफ़ी भरी बात कह ही नहीं सकते।

Advertisement

दरअसल, इमरान ख़ान ने अमेरिका के एक टीवी चैनल पीबीएस के न्यूज़ आवर प्रोग्राम को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “जो कोई भी रेप करता है, केवल वो और वो ही व्यक्ति उसका ज़िम्मेदार है। तो ये बात साफ़ हो जानी चाहिए कि चाहे कोई महिला क्यों ना कितना भी उकसाए या चाहे वो कुछ भी पहने, जो रेप करता है, वही पूरी तरह से ज़िम्मेदार होता है।

पिछले महीने इमरान ख़ान ने एक इंटरव्यू में महिलाओं के छोटे कपड़ों और रेप के बारे में टिप्पणियाँ की थीं, जिसे लेकर काफ़ी विवाद हुआ था।

अपने ही बयान से पलटे इमरान

गौरतलब है कि ‘एचबीओ एक्सिओस’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जोनाथन स्वॉन ने इमरान ख़ान से पाकिस्तान में बलात्कार का शिकार हुई महिलाओं को ही कसूरवार ठहराए जाने के चलन के बारे में ये सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि “अगर कोई महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका असर मर्द पर पड़ता है।”

लेकिन अब अपने जवाब को लेकर सफ़ाई पेश करते हुए पीबीएस को दिए इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा है कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से अलग हटाकर, गलत आधार बनाकर पेश किया गया था।

इमरान ने कहा, ” मैं ये इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मैं जानता हूँ मैंने क्या इंटरव्यू दिया था। मैं कभी भी ऐसी बेवकूफ़ी भरी बात नहीं करूंगा जहां एक अपराध की शिकार हुई महिला को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया जाए। रेप करनेवाला ही हमेशा दोषी होगा।”

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या इस्लाम की वजह से महिलाओं के बारे में उनकी राय पर असर पड़ रहा है, तो उन्होंने कहा, ”कतई नहीं, इस्लाम औरतों को गरिमा, इज्ज़त और सम्मान देता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *