Advertisement

Earthquake: अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 8.2 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी

earthquake
Share
Advertisement

वॉशिंगटन। अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप (Alaskan peninsula) में स्थानीय समय के अनुसार बुधवार देर रात को 8.2 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया। बताया जा रहा है कि भूकंप काफी शक्तिशाली था और इसके ऑफ्टरशॉक भी महसूस किए गए हैं। पहले ऑफ्टरशॉक की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 और दूसरे की तीव्रता 5.6 रही।

Advertisement

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ये शक्तिशाली भूकंप अलास्का के तट से दूर आया है। USGS ने बताया कि शक्तिशाली भूकंप पेराविले, अलास्का के पूर्व दक्षिण पूर्व में 56 मील (91 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था। वहीं USGS ने बताया कि भूकंप के केंद्र की गहराई 45 किमी नीचे थी। भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे ने रात 11:15 बजे सतह के 29 मील नीचे भूकंप को महसूस किया। इसका असर केंद्र बिन्दू से कहीं दूर तक हुआ है। USGS के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है। पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है।

इन झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेयुटियन द्वीप पर सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा गुआम और हवाई में भी सतर्क रहने को कहा गया है। लोगों से तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *