Advertisement

NIA ने हरदीप निज्जर के घर भेजा नोटिस, भारत-कनाडा के बीच बढ़ रहा है विवाद

NIA ने हरदीप निज्जर के घर भेजा नोटिस, भारत-कनाडा के बीच बढ़ रहा है विवाद

NIA ने हरदीप निज्जर के घर भेजा नोटिस, भारत-कनाडा के बीच बढ़ रहा है विवाद

Share
Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद दोनों देशों में बहस छिड़ गई। दोनों देशों ने प्रतिनिधियों को निकाल दिया है। वहीं भारत ने कनाडा के वीजा पर प्रतिबंध लगाया। इस बीच, पंजाब से महत्वपूर्ण खबर आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी हरदीप निज्जर के जालंधर निवास पर नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि पंजाब में हरदीप सिंह निज्जर पर टारगेट किलिंग का आरोप लगाया गया है।

Advertisement

हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़े थे

जून में कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर पर सरी के गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के परिसर में गोलियां बरसाई गईं। बाद में हमलावर वहां से भाग गए। वहीं, जी-20 में शामिल होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या पर भारत सरकार पर आरोप लगाया।

आपको बता दें कि 2021 में जालंधर के फिल्लौर में एक पुजारी की हत्या की गई थी। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने छानबीन और जांच के बाद हरदीप सिंह निज्जर को मुख्य साजिशकर्ता घोषित किया था। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने भी कहा कि हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ है। फिल्लौर में एक पुजारी की हत्या का उद्देश्य पंजाब में शांति को भंग करना था और सांप्रदायिक सौहार्द्र को तोड़ना था। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। भारतीय खुफिया एजेंसियों के डोजियर के अनुसार, निज्जर 1996 में ‘रवि शर्मा’ नाम से एक फर्जी पासपोर्ट के आधार पर कनाडा भाग गया था। वहां जाने के बाद वह पाकिस्तान में मौजूद KTF से संपर्क में आया और अप्रैल 2012 में पाकिस्तान भी गया।

ये भी पढ़ें – Chandigarh: NIA ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के घर पर मारा छापा, प्रॉपर्टी किया जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *