Advertisement

गाजा में अबतक 10 हजार से ज्यादा मौतें, मरने वालों में 4 हजार से ज्यादा बच्चे

Death Toll in Gaza
Share
Advertisement

Death Toll in Gaza: गाजा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर संघर्ष में मारे गए लोगों के आंकड़े जारे किए हैं. मंत्रालय ने बताया है कि जंग में मरने वालों की संख्या की बढ़कर 10 हजार से ज्यादा हो गई है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 10569 हो गई है. संघर्ष में मरने वालों में 4324 बच्चे शामिल हैं.

ये संख्या सात अक्टूबर से जारी इजरायल हमास संघर्ष में अब तक मारे गए लोगों की है. सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इजरायली सेना के मुताबिक इस हमले में करीब 1400 लोगों की मौत हुई थी और हमास के लड़ाके 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर साथ ले गए थे.

हमास प्रतिदिन मरने वालों का आंकड़ा पेश करता है. मंगलवार को मरने वालों की जो संख्या हमास की ओर से बताई गई है, उसमें 241 और मृतक बढ़ गए हैं.

हमास की ओर से जारी आंकड़ों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार सवाल उठाते रहे हैं लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन इन आंकड़ों को भरोसेमंद मानता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *