Advertisement

Japan: हनेडा एयरपोर्ट पर धूं-धूं कर जला विमान, 300 से अधिक यात्री थे सवार

Share
Advertisement

Japan: मंगलवार को जापान के टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर एक विमान में आग लग गई। जापान के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तटरक्षक विमान के साथ टक्कर के बाद आग लगने की बात बताई जा रही है। बता दें कि हनेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।

Advertisement

Japan: क्या टक्कर की वजह से लगी थी आग?

जापान की एक मीडिया कंपनी एनएचके ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि विमान को किसी अन्य विमान, संभवतः जापान तटरक्षक विमान ने टक्कर मार दी थी। जापान के तटरक्षक बल ने कहा कि वह अपने विमान और विमान के बीच टक्कर की खबरों की जांच कर रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार हनेडा हवाई अड्डे पर एक तट रक्षक अधिकारी ने कहा कि वे “विवरणों की जांच” कर रहे है क्योंकि “यह स्पष्ट नहीं है कि टक्कर हुई थी या नहीं।”

Japan: जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने क्या कहा?

जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से निकला था और इसमें 300 से अधिक यात्री सवार थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि सभी 367 यात्रियों को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें- हाल में पारित CEC और ECs नियुक्ति संबंधित विधेयक के खिलाफ SC में याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *