Advertisement

Israel और Hamas के बीच युद्ध विराम में देरी क्यों ?

Israel Hamas War:  इजरायल की बमबारी में गाजा पट्टी में 13 बंधकों की मौत, हमास का बड़ा दावा

Israel Hamas War:  इजरायल की बमबारी में गाजा पट्टी में 13 बंधकों की मौत, हमास का बड़ा दावा

Share
Advertisement

Israel Hamas Conflicts: इजरायल और हमास के बीच जंग को लगभग 50 दिन हो चुके हैं. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी युद्ध में संघर्ष विराम नहीं लग पाया है. गुरूवार सुबह इजरायल के अधिकारियों, व्हाइट हाउस और कतर से मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते को लागू करने में देर होगी.

Advertisement

इस तरह छोड़े जाएंगे बंधक

जानकारी ये भी मिली है कि गुरूवार सुबह से युद्ध का यह ठहराव शुरू होगा और 10 बंधकों का पहला समूह गाजा से निकलकर रफाह क्रॉसिंग पहुंचेगा.

Israel Hamas Conflicts: शुक्रवार से पहले नहीं होगी रिहाई

लेकिन कल देर रात अचानक इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि शुक्रवार के पहले किसी की रिहाई नहीं होगी.

सूत्र बताते हैं कि बीबीसी की बातचीत हुई. इस बातचीत में सूत्र ने कहा कि इसराइल को भरोसा है कि बंधकों की रिहाई और युद्ध रोके जाने वाला यह समझौता लागू होगा.

समझौता टलने की वजह लॉजिस्टिकल

सूत्र ने बताया कि समझौता टलने की वजह लॉजिस्टिकल दिक्कत है. हालांकि ये समस्या क्या है, इसे कोई नहीं बता रहा.

लेकिन क़तर के विदेश मंत्री ने कहा है कि बातचीत आज भी हो रही है और सही दिशा में जा रही है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ घंटों में सीज़फायर शुरू होने के समय का एलान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Gaja के इंडो​नेशियन हॉस्पिटल पहुंचे Israel के टैंक, Hamas ने कहा- ‘अंदर हैं 700 लोग’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *