Gaja के इंडोनेशियन हॉस्पिटल पहुंचे Israel के टैंक, Hamas ने कहा- ‘अंदर हैं 700 लोग’

Israel Hamas Conflicts: उत्तरी गाजा में इंडोनेशियन हॉस्पिटल पर कथित हवाई हमले के बाद अब इजरायल के टैंक भी वहां पहुंच गए हैं. दुनिया में चर्चित बीबीसी ने सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो को सत्यापित किया है. इन वीडियो में कुछ टैंक अस्पताल के आते करीब दिख रहे हैं.
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अस्पताल में अभी भी 700 से ज्यादा लोग मौजूद हैं. इनमें मेडिकल स्टाफ, मरीज और उनके परिवार वाले शामिल हैं.

हमास का दावा
मंत्रालय का कहना है कि इजरायल ‘इंडोनेशियन हॉस्पिटल को बंद करना’ चाहता है. मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ़ अल-क़ुदरा ने यह भी बताया कि इजरायल के कथित हवाई हमले में 12 लोग मारे गए हैं.
हालांकि इजरायली सेना (IDF) ने हवाई हमले के आरोप पर कुछ नहीं कहा है. Israel उत्तरी गाजा में रह रहे लोगों से कई बार कह चुका है कि वे उस इलाके को खाली करके दक्षिणी ग़ज़ा चले जाएं.