Advertisement

सिंगापुर के नए राष्ट्रपति बने भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम

Share
Advertisement

भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल कर ली है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सिंगापुर के इलेक्शन डिपॉर्टमेंट के हवाले से बताया कि चुनाव में शनमुगरत्नम को 70.4 फीसदी वोट मिले हैं। बता दें कि सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति के लिए 1 सितंबर यानी शुक्रवार को मतदान हुआ था। देश के इस सबसे बड़े चुनाव में देश के लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया था। देश के करीब 27 लाख मतदाताओं ने चुनाव में वोट दिया।

Advertisement

 थर्मन शनमुगरत्नम के अलावा राष्ट्रपति पद के दो और उम्मीदवार थे। इनमें पहला नाम सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के पूर्व इंवेस्टमेंट हेड एनजी कोक सॉन्ग का था जबकि दूसरा नाम सरकारी बीमा कंपनी के पूर्व प्रमुख टैन किन लियान का था। थर्मन शनमुगरत्नम का पारिवारिक जीवन उनके राजनीतिक करियर की तरह ही गतिशील और प्रेरणादायक है. उनके बच्चों को सार्वजनिक सेवा के लिए अपने माता-पिता का उत्साह विरासत में मिला है. हर एक बच्चों ने अनूठे रास्ते बनाए हैं।

थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. थर्मन शनमुगरत्नम का जन्म 1957 में हुआ था. उन्होंने 2008 से 2011 तक उप प्रधानमंत्री और बाद में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया.थर्मन की पत्नी जेन युमिको इटोगी ने उनके जीवन और करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *