Advertisement

Imran Khan Cipher case: मुश्किल में फंसे इमरान, सिफर केस में हुई 10 साल की सजा

Imran Khan and shah mehmood queshi sentenced for 10 years in jain in cipher case in hindi
Share
Advertisement

Imran Khan Cipher case: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर बड़ा संकट आ गिरा है। PTI नेता इमरान खान और उनके करीबी शाह महमूद कुरैशी को कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक इमरान को ये सजा सिफर केस (Cipher Case) में हुई है। इमरान पर सीक्रेट लेटर चोरी करने का आरोप लगा है। 

Advertisement

Imran Khan Cipher case: क्या है मामला?

इमरान खान पर साल 2022 की मार्च में वाशिंगटन में पाकिस्तान के दूतावास की ओर से भेजे गए एक गुप्त राजनयिक केबल (सिफर) को लीक करने के मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2023 के अगस्त में पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान में काफी हिंसा भी फैली थी। मालूम हो कि सिफर या डिप्लोमैटिक केबल वो संवाद होता है जो विदेशी मिशन की तरफ से अपने देश को भेजा जाता है। इसमें सभी तरह के बातचीता की जानकारी होती है, जिसको डिकोड कर उसको पढ़ा जाता है। 

इमरान ने रैली के दौरान सत्ता से हटाए जाने के लगाए थे आरोप

इमरान खान ने सत्ता से हटने के बाद एक सार्वजनिक रैली की थी। उस रैली को संबोधित करते हुए भीड़ के सामने इमरान ने एक पत्र को लहराया था। इमरान ने दावा किया था कि विदेशी ताकतों ने उन्हें सत्ता से हटाने के लिए साजिश रची थी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने साजिश के तहत पीटीआई सरकार को उखाड़ फेंका है।

ये भी पढ़ें- America में Indian Student की बेरहमी से हत्या, हथौड़े से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *