Advertisement

जर्मनी चुनाव: पोल भविष्यवाणी के अनुसार युवाओं के समर्थन से SDP कर रही बढ़त, एंजेला मर्केल ने छोड़ा चांसलर का पद

Share
Advertisement

बर्लिन। आज यानी रविवार को जर्मनी में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में 16 वर्षों तक सत्तारूढ़ रहीं जर्मनी की पहली महिला चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को अपना पद छोड़ दिया। पोल भविष्यवाणी के अनुसार वामपंथी विचारधारा रखने वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SDP) मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रटिक यूनियन (CDU) से आगे चल रही है।

Advertisement

एसडीपी को लेफ्ट पार्टियों और ग्रीन पार्टी से मिल सकता है समर्थन

वहीं एसडीपी लीडर ओलाफ शुल्ज काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि एसडीपी को लेफ्ट पार्टियों और ग्रीन पार्टी से समर्थन प्राप्त हो सकता है। जिससे मर्केल के उत्तराधिकारी के रूप में मैदान में उतरे आर्मेन लेसेट पिछड़ते लग रहे हैं।

युवाओं को पसंद आ रहीं एसडीपी की नीतियां

जर्मनी में शरणार्थियों को पनाह देने के फैसले के कारण वहाँ के युवाओं को रोजगार मिलने के अवसर कम हो रहे हैं। ऐसे में एसडीपी की नीतियां जर्मन युवाओं को काफी रास आ रही हैं। जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन युवाओं के वोट एसडीपी के हिस्से में जा सकते हैं।

2007 की आर्थिक मंदी से जर्मनी को मर्केल ने निकाला था

वहीं मर्केल की उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने 2007 की आर्थिक मंदी के दौरान जर्मनी को संभाला था और देश को विकट परिस्थितियों से निकालने में सफल रहीं थी। इसके अलावा यूरोप में जर्मनी के रूतबे और महत्व को बढ़ाने का श्रेय मर्केल को ही जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *