Advertisement

गांबिया में कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला: नए आरोपों पर दवा कंपनी ने ये कहा

Gambia Casualties due to cough syrup

PC: WHO

Share
Advertisement

Gambia Casualties due to cough syrup: भारत की दवा कंपनी मेडन फार्मास्यूटिकल्स (Medan Pharmaceuticals) ने उन आरोपों से इनकार किया है जिनमें ये दावा किया गया था कि कंपनी ने जांच के लिए भेजे गए सैंपल्स के साथ छेड़खानी की है. साथ ही अधिकारियों को ऐसा करने के लिए रिश्वत दी गई है.

Advertisement

मेडन फार्मास्यूटिकल्स के बनाए कफ सिरप को गाम्बिया में 70 बच्चों की मौत (Gambia Casualties due to cough syrup) के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. हरियाणा में कंपनी की जांच कर रहे सरकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने कहा है कि उनकी जांच अब जल्द ही पूरी हो जाएगी.

गगनदीप सिंह साथ ही इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि इस मामले में राज्य सरकार के ड्रग रेगुलेटर को क्या जांच के लिए भेजे जाने वाले सैंपल को बदलने के लिए रिश्वत दी गई थी.

मेडन फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक नरेश गोयल ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि उन्होंने कोई रिश्वत नहीं दी है और न ही किसी जांच अधिकारी ने उन्हें पेश होने के लिए ही कहा था.

नरेश गोयल का दावा है कि उनकी दवा कंपनी के किसी एक प्रतिस्पर्धी का रिश्वत की इस शिकायत के पीछे हाथ हो सकता है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. सरकारी अधिकारियों की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *