विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क के चार दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

External Affairs Minister Dr Subrahmanyam Jaishankar
नई दिल्ली: आज विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर (External Affairs Minister Dr Subrahmanyam Jaishankar) स्लोवेनिया (Slovenia), क्रोएशिया (Croatia) और डेनमार्क (Denmark) की चार दिन की दौरे पर रवाना हो रहे है। बता दें कि वह स्लोवेनिया के विदेश मंत्री डॉक्टर आंजे़ लोगर (Dr. Anje Logar) के साथ बातचीत से भी करेंगे।
मालूम हो कि, स्लोवेनिया ने भारत को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा डॉ. जयशंकर यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ आपसी हित के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। बता दें कि स्लोवेनिया वर्तमान में यूरोपीय संघ की परिषद का अध्यक्ष है। इसके अलावा क्रोएशिया की अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री कल क्रोएशिया के विदेश मंत्री गॉर्डन ग्रिलिक रेडमैन के साथ वार्ता करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, डेनमार्क में 4 और 5 सितंबर को विदेश मंत्री भारत-डेनमार्क संयुक्त (External Affairs Minister India-Denmark) आयोग की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। साथ ही इस बैठक में हरित रणनीतिक साझेदारी (green strategic partnership) के तहत द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा की जाएगी। दरअसल, विदेश मंत्री की इस यात्रा से स्लोवेनिया, क्रोएशिया, डेनमार्क और यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान होगा।