Advertisement

Canada के श्री भगवद गीता पार्क में हुई तोड़फोड़, भारत ने घटना की निंदा करते हुए बताया ‘हेट क्राइम’

Share
Advertisement

कनाडा में भारतीयों के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कनाडा के ब्रैम्पटन में हाल ही में अनावरण किए गए श्री भगवद गीता पार्क में भी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। वहीं भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा भी की है। वहीं अधिकारियों ने इस मामले की जांच करने और घृणा अपराध के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है। बता दें इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स के नाम से जाना जाता था। हाल ही में इसका नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को इसका अनावरण किया गया था।

Advertisement

मेयर ने घटना की निंदा की

हालांकि इस घटना से पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर में भी बीते दिनों तोड़फोड़ की खबर सामने आई थी। इसके बाद भगवत गीता पार्क की घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इस घटना की निंदा की और कहा कि हम इसके लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठाएगी।

वहीं कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘भारत ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हुए घृणा अपराध की निंदा करता है। हम कनाडा के अधिकारियों और पील पुलिस से मामले की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *