Advertisement

Covid 19: फिर लौट रही कोरोना महामारी ? सिंगापुर में 56 हजार मामले आए सामने

Share
Advertisement

Covid 19: कोरोना महामारी का डर एक बार फिर बढ़ गया है। सिंगापुर में कोरोना के मामले 56 हजार के पार पहुंच गए हैं। ये आकड़ा बीते हफ्ते के हैं। उससे पिछले हफ्ते ये आकड़ा 32 हजार था। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते हफ्ते में देश में कोरोना के मामलों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 दिसंबर से रोजाना कोरोना अपडेट जारी करने का फैसला किया है।

Advertisement

सिंगापुर सरकार ने लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाको में मास्क पहनने की अपील की है। अगर लोग बीमार नहीं हैं तब भी उन्हें मास्क पहनने को कहा जा रहा है। खासकर बुजुर्ग लोगों के साथ रहने वाले लोगों को घर के अंदर भी मास्क पहनने को कहा गया है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जल्द ही सिंगापुर एक्सपो हॉल नंबर 10 में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर लगा दिए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना औसतन 225-350 है। वहीं संक्रमण के चलते आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों का रोजाना का औसत 4-9 है। बताया जा रहा है कि अधिकतर संक्रमित मरीज कोरोना के वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हैं, जो कि बीए.2.86 से संबंधित है।

ये भी पढ़ें:CM Bhajan Lal Sharma Viral Video: पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद, वीडियो हो रहा वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *