Advertisement

चीन में 2 घंटे ही  फोन चला पाएंगे बच्चे, जानें वजह

Share
Advertisement

चीन के साइबरस्पेस नियामक ने बुधवार को कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सिर्फ दो घंटे तक फोन चलाना चाहिए। साथ ही स्मार्टफोन कंपनियां एक ऐसा मोड तैयार करें, जिससे बच्चे रात में इंटरनेट का उपयोग न कर सकें। बता दें, जानकारी सामने आते ही तकनीकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने लगी है।

Advertisement

चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने कहा कि वह चाहता है कि स्मार्ट उपकरणों के प्रदाता माइनर मोड प्रोग्राम पेश करें, जो 18 वर्ष से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग करने से रोक दे।

नई पाबंदियां इंटरनेट की लत को घटाने की दिशा में सरकार की कोशिशों का हिस्सा हैं. इसी क्रम में 2019 में सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग का समय सीमित किया था, बच्चों के लिए दिनभर में 90 मिनट की सीमा तय की गई. 2021 में इसे और सख्त बनाते हुए पाबंदी लगाई गई कि बच्चे केवल हफ्ते के आखिरी तीन दिन और सार्वजनिक छुट्टियों पर ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे, वो भी दिनभर में केवल एक घंटा.

चीन में आमतौर पर कंपनियों को भी सरकार द्वारा जारी ऐसे दिशानिर्देशों का पालन करना पड़ता है. गेमिंग और ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्मों ने भी हालिया सालों में गाइडलाइंस के मुताबिक बदलाव किए हैं, इनपर मौजूद यूथ मोड से ना केवल नाबालिगों के लिए उपलब्ध सामग्रियों को सीमित किया जा सकता है, बल्कि वे कितने समय तक इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी भी सीमा तय की जा सकती है. बच्चों को शिक्षा से जुड़ी चीजें देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *