Advertisement

क्या यूक्रेन में कैद हैं भारतीय छात्र, रूस के आरोप पर भारत का जवाब

ukraine

EPA

Share
Advertisement

Russia Ukraine Crisis: रूस ने जानकारी दी थी कि यूक्रेनी सेना ने अधिक संख्या में कई भारतीय छात्रों को बंधक बनाया है। यह बात रूसी सेना के प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग में बताई थी। मिली जानकारी के मुताबिक जो छात्र खारकीव में थे, वो यूक्रेनी सीमा से बाहर होते हुए बोलगोरोड जाना चाह रहें थे।

Advertisement

भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है, यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाने वाले रूसी बयान को अरिंदम बागची ने पूरी तरह से नकार दिया है। साथ ही यह भी बताया कि भारतीय छात्रों को निकालने में यूक्रेनी सेना की और से पूरी तरह से सहयोग की जा रही है ।

विदेश मंत्रालय की ओर से ये भी बताया गया कि युद्धग्रस्त देश में मौजूद भारतीयों के लगातार संपर्क में है। किसी भी छात्र को बंधक बनाए जाने की कोई खबर नहीं है… हमने यूक्रेन के अधिकारियों से छात्रों को खारकीव से देश की पश्चिमी सीमा से लगे देशों तक ले जाने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.. ”

रूस के दावे से कुछ समय पहले, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और पूर्वी यूक्रेनी शहर खारकीव की स्थिति पर चर्चा की, जहां 1,000 से अधिक भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि खारकीव अब वास्तव में रूसी नियंत्रण में है, और लड़कियों को पहले ही ट्रेन से यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर भेजा जा चुका है। ये यात्रा लगभग 20 घंटे की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *