Advertisement

Russia-Ukraine crisis: कीव से आ रहे एक भारतीय छात्र को लगी गोली, वी. के. सिंह ने दी जानकारी

V K Singh
Share
Advertisement

Russia-Ukraine crisis: रुस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच लगातार 9वें दिन भी युद्ध जारी है। इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह (V K Singh) ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज ख़बर मिली कि कीव से आ रहे एक भारतीय छात्र को गोली लग गई और उसे बीच रास्ते से ही वापस कीव ले जाया गया। हम कम से कम नुकसान में ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

कीव से आ रहे एक छात्र को लगी गोली

Mos नागरिक उड्डयन जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह (V K Singh) ने पोलैंड में कहा कि हम कल कुल 5 फ्लाइट निकालेंगे जिसमें हम 800-900 बच्चों को भारत भेंजेंगे। हमने बच्चों के रुकने के लिए यहां अस्थायी व्यवस्था बनाई है। अभी 1600-1700 बच्चों को भारत भेजना है। पिछले 3 दिनों में 7 फ्लाइट में लगभग 1400 बच्चे गए हैं। कुछ बच्चे अपने जरिए से वॉरसॉ पहुंचे थे और उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ रुकने का फैसला किया है। वह पोलैंड में सुरक्षित हैं।

पिछले 3 दिनों में 7 फ्लाइट में लगभग 1400 बच्चे गए

वी. के. सिंह (V K Singh) ने भारतीयों के रेस्‍क्‍यू के संबंध में आगे बताया कि अभी 1600-1700 बच्चों को भारत भेजना है। पिछले 3 दिनों में 7 फ्लाइट में लगभग 1400 बच्चे स्‍वदेश पहुंचे हैं। कुछ बच्चे अपने जरिए से वॉरसॉ पहुंचे थे और उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ रुकने का फैसला किया है। आपको बता दें कि अब तक यूक्रेन में फंसे 2 भारतीय छात्रों की रूसी हमले में मौत हो चुकी है। पंजाब के बरनाला का रहने वाले एक छात्र चंदन जिंदल (22) की स्ट्रोक जबकि कर्नाटक के रहने वाले नवीन की यूक्रेन में गोलीबारी में मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *