Advertisement

अमेरिका जाने के लिए हवाई यात्रियों को दिखाना होगा अपना एंटी-कोविड वैक्सीनेशन का पूर्ण प्रमाण, जानें जारी किए गए दिशा-निर्देश

Share
Advertisement

नई दिल्लीः दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। इसी बात पर सावधानी बरतते हुए अमेरिका जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए आज से एंटी-कोविड वैक्सीनेशन का पूर्ण प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है।

Advertisement

बता दें कि अमेरिका जाने के लिए यात्रियों को केवल सीमित अपवादों को छोड़कर अमेरिका के लिए उड़ान (America flight) भरने से पहले कोविड टीकाकरण का प्रमाण (covid vaccination proof) दिखाना आवश्यक होगा।

मालूम हो कि अमेरिका ने इसके लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन-एफडीए (Food and Drug Administration-FDA) को मंजूरी दे दी है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन उपयोग सूची में टीकों को भी मंजूरी दी है।

जानकारी के अनुसार कोविशील्‍ड लगवाने वाले यात्री भी अमेरिका जा सकेंगे क्‍योंकि इसे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की आपात उपयोग की सूची में शामिल किया जा चुका है। लेकिन यात्रियों को अपनी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *