Advertisement

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला ने बचपन के दोस्त के साथ किया निकाह, बोलीं- आज का दिन मेरे लिए अनमोल

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई हैं। मलाला ने ये शादी ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में किया। मलाला के पति का नाम असर है औऱ वे मलाला के बचपन के दोस्त हैं।

Advertisement

उन्होनें इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी। मलाला ने ट्वीट कर लिखा कि – “आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है. जीवन भर का साथ निभाने के लिए असर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं । हमने बर्मिंघम में अपने घर पर अपने परिवार के साथ एक छोटा सा निकाह समारोह किया। हम आगे की यात्रा के लिए एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं। हमें आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है। “

मलाला ने अपने निकाह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो साधारण से ज्वैलरी के साथ पिंक कलर का आउटफिट पहने दिख रही हैं. उनके पति एसर भी एक साधारण सूट पहने दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में लोगों ने मलाला को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला ने बचपन के दोस्त के साथ रचाई शादी

आपको बता दें कि मलाला पाकिस्तान के स्वात घाटी की रहने वाली है । बचपन से ही वो अपने इलाके में लड़कियों की पढ़ाई लिखाई की परजोर वकालत करती रही हैं। तालिबानियों की धमकी के बावजूद उन्होंने स्कूल जाना नहीं छोड़ा था। नौ अक्टूबर 2012 को स्कूल बस में जाते हुए तालिबान ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी। तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। गंभीर हालत को देखते हुए मलाला को इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया। वहां सर्जरी के बाद उसकी जान बच सकी।

मलाला को 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया। उनके साथ बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले भारत के कैलाश सत्यार्थी को भी यह अवॉर्ड मिला था। मलाला यूसुफजई के नाम सबसे कम उम्र में ये अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड है। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल थी।

मलाला एक प्रतीक बन गई हैं महिलाओं की आजादी का , महिलाओं की शिक्षा –दिक्षा का औऱ उनकी तरक्की का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *