International Yoga Day: विदेश मंत्री ने किया योग, देशों के राजदूत भी हुए शामिल

International Yoga Day: विदेश मंत्री ने किया योग, देशों के राजदूत भी हुए शामिल आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों ने योग किया। इसी कड़ी में विदेश मंत्री ने योग किया। इस दौरान राजदूत और विदेश मंत्रालय के सहकर्मी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हम देख सकते हैं कि योग ने दुनिया में कितनी खुशहाली है।
विदेश मंत्री ने कहा कि “यह एक प्रेरणा रही है, जिसने दुनिया भर में योग के प्रति उत्साह और जागरूकता पैदा की है। आज, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे राजदूत और विदेश मंत्रालय के सहकर्मी योग सत्र में हमारे साथ शामिल हुए…पिछले 10 सालों में हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं। हम देख सकते हैं कि योग ने दुनिया में कितनी खुशहाली और खुशहाली लाई है।”
देशभर में योग शिविर
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में योग किया। साथ ही अलग – अलग राज्यों में सीएम ने योग किया और लोगों को संदेश दिया। राजनाथ सिंह ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। विदेश मंत्री देशों के राजदूत के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
International Yoga Day: योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने किया योग, कहा- ‘योग से हमें शक्ति मिलती है’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप