Bengaluru: राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर काली स्याही फेंकी गई। बेंगलुरू के गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे टिकैत। स्याही फेंकने के बाद सभा में जमकर चले लात घूसे और कुर्सियां। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई। खुद पर हुए स्याही हमले के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है। पूर्ण रूप से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है।
Read Also:- UP: राज्यसभा के लिए जयंत चौधरी ने किया नामांकन, अखिलेश से किया ये वादा
राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, देखें Video
बता दें कि राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के अलावा आरोपियों ने युद्धवीर सिंह पर भी काली स्याही फेंकी है। ये घटना उस समय की है जब टिकैत पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां आए और स्याही फेंक दी। अचानक हुई इस घटना के दौरान राकेश टिकैत के चेहरे, कपड़ों और पगड़ी पर स्याही गिरी। इस दौरान आरोपियों ने धक्का मुक्की भी की और कुर्सियां भी तोड़ीं। किसान नेता राकेश टिकैत पर इस हमले के बाद किसान काफी गुस्से में दिख रहे है।
किसान नेताओं में चले जमकर लात-घूसे
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीव प्रवक्ता हैं और उनके बड़े भाई नरेश टिकैत भाकियू के अध्यक्ष हैं। राकेश टिकैत सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर किसानों की ट्राली रोकी गई तो थानों में भूसा भर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि सरकार ने नलकूपों पर मीटर लगाने की तैयारी की है।
Read Also:- नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहली तस्वीर आई सामने, मलबे से 14 लोगों के शव बरामद