Indigo flight की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में आई तकनीकी खराबी, सभी यात्री सुरक्षित

Share

वैसे तो आज के समय में लोग समय बचाने के लिए हवाई यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कभी-कभी ये सफर खतरों से भरा हुआ भी हो जाता है। आपको बता दें कि आज शारजाह से हैदराबाद जा रही Indigo Airlines  की फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

यह भी पढ़ें: तारा सुतारिया ने ‘महारानी 2’ के टीजर के साथ किया अपना पहला सिंगिंग डेब्यू

फिलहाल शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हवाई यात्रा के दौरान प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते पायलट ने विमान को कराची की ओर मोड़ लिया, हालांकि फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इसके साथ ही इस फ्लाइट की सेफ लैंडिंग भी करा ली गई है। आपको बता दें कराची में हवाई जहाज की तकनीकी खराबी की जांच चल रही है। फिलहाल सभी यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट कुछ ही घंटों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भेजी जाएगी। हैरानी की बात ये है कि ये मामला कोई नया नहीं है। Indigo Airlines की फ्लाइट में तकनीकी खराबी को लेकर अब तक एक महीने में दो मामले सामने आ चुके हैं।

Indigo Airlines ने बताई कुछ खास बातें

Indigo Airlines ने एक बयान में कहा, ‘शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी  को देखते हुए। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था। आपको बता दें  कि यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भी भेजी जा रही है।

यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़

भारत में सुचारू रुप से चल रहीं एयरलाइंस में पैसेंजर सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में देश की तीन प्रमुख एयरलाइन कंपनियों विस्तारा, स्पाइसजेट और Indigo के विमानों में तकनीकी खराबी की खबरें सामने आई हैं। जिसके चलते आपात लैंडिंग की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

यह भी पढ़ें: गर्मी से राहत! दिल्ली NCR के कई इलाकों में अगले 5 दिन बारिश के आसार

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *