श्रीलंका के खिलाफ टी 20-वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन, ऋषभ पंत बाहर

टीम इंडिया के नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज से करेगी। अखिल भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने दोनों सीरीज के लिए आज देर शाम भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है। ऐसे में टी20 टीम की कमान एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। चौंकाने वाली खबर यह है कि दोनों टीमों में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम नहीं है।
इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से ऐन मौके पर आराम की बात कहकर बाहर बुला गया था. सीमित ओवरों की सीरीज से केएल राहुल से उपकप्तानी ले ली गई है और वह टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जबकि वनडे में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।