India vs Australia Match: भारतीय गेंदबाजो के सामने नतमस्तक हुए कंगारु
India vs Australia Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रन से मुकाबला जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे नागपुर टेस्ट मैच में भारत ने बाजी मार ली है।
दूसरी पारी में 91 रन पर सिमटी
नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर सिमट गया था। रविंद्र जडेजा और आश्विन के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक ना चल सकी। रविंद्र जडेजा ने 5 तो अश्विन ने 3 विकेट लिए थे।
वही भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 400 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। रोहित शर्मा ने 212 गेंद में 120 रन बनाए। वही अक्षर पटेल 84 और रविन्द्र जडेजा ने 70 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की और से टॉड मर्फी ने 7 विकेट झटके थे।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 91 रन पर ही सिमट गई। स्टीव स्मिथ नाबाद 25 रन बनाकर अंत तक टिके रहे। तो वहीं अश्विन ने 5 विकेट झटके, शमी और जडेजा के खातों में 2- 2 विकेट आए।
आर अश्विन ने रचा इतिहास
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस मैच की पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी करत हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन दूसरी पारी में आर अश्विन (R Ashwin) और भी घातक नजर आए और उन्होंने शुरुआती 7 विकेट में से 5 विकेट अपने नाम किए। इस पारी में उन्होंने 5 विकेट पूरे करते ही अनिल कुंबले (Anil Kumble) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
ये भी पढ़ें : Australia Womens Cricket Match: 4 वर्ष बाद फिर हैट्रिक, इस गजब संयोग से हिल जाएगा दिमाग! जानें