इंडिया-भारत विवाद: संयुक्त राष्ट्र ने बताया कैसे बदलता है किसी देश का नाम, जानें

इंडिया-भारत विवाद: संयुक्त राष्ट्र ने बताया कैसे बदलता है किसी देश का नाम, जानें
जी20 के रात्रिभोज कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाय ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ लिखने पर काफी गर्मा-गर्मी का माहौल बना हुआ है। ऐसी चर्चाएं सामने आ रही है कि सरकार देश के नाम से ‘इंडिया’ हटाकर सिर्फ ‘भारत’ कर सकती है। इस गर्मा-गर्मी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि किसी देश का नाम बदलने की क्या प्रक्रिया होती है।
संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
दरअसल मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने तुर्किए का उदाहरण दिया। उप-प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र को जब नाम बदलने का आवेदन मिलता है, उसके बाद ही नाम बदला जाता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह तुर्किए के मामले में वहां की सरकार ने नाम बदलने को लेकर हमें औपचारिक आवेदन भेजा था उसके बाद ही नाम बदला गया। अगर हमें आवेदन मिलता है तो हम उस पर विचार करेंगे। इसी बीच विपक्ष आरोप लगा रहा है कि केंद्र सरकार देश के नाम से ‘इंडिया’ हटाकर ‘भारत’ करने की योजना बना रही है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वादित टिप्पणी से बचने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 6 सितंबर को अपने मंत्रियों से कहा कि वह भारत नाम को लेकर जारी विवाद पर टिप्पणी करने से बचें। बता दें कि नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को किया जाएगा। इस दौरान कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष अधिकारी दिल्ली आएंगे।इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां सहित कई अन्य नेता शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/religious/janmashtami-festival-in-delhi-major-celebrations-will-be-held-in-these-temples/