India – Canada Matter : ‘ठोस सबूत नहीं सौंपे गए’ भारतीय विदेश मंत्रालय का जवाब

Share

India – Canada Matter : निज्जर मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। ऐसा ही बयान उन्होंने जांच आयोग को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद स्वीकार कर लिया है कि भारत को कोई सबूत नहीं दिए हैं। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में शामिल है। विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है कि अभी तक भारत को ठोस सुबूत नहीं सौंपे गए हैं।

विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि भारत लगातार सुबूत की मांग कर रहा था। अब जस्टिन ट्रूडो ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है कि अभी तक भारत को ठोस सुबूत नहीं सौंपे गए हैं। विदेश मंत्रालय ने भारत और कनाडा के संबंधों को बिगाड़ने के लिए जस्टिन ट्रूडो के उदासीन व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया। अभी कोई ठोस साक्ष्य नहीं है।

‘गंभीर आरोपों से जुड़ा कोई ठोस सबूत…’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आज हमने जो सुना है, वह केवल उसी बात की पुष्टि करता है, जो हम लगातार कहते आ रहे हैं। कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए अपने गंभीर आरोपों से जुड़ा कोई ठोस सुबूत पेश नहीं किया।प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत निज्जर की हत्या के संबंध में सबूत देने पर जोर दे रहा है। मगर सरकार ने सिर्फ खुफिया जानकारी दी है।

जानकारी के लिए बता कि जस्टिन ट्रूडो ने जांच आयोग के सामने गवाही दी है। इसमें उन्होने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत को कोई सबूत नहीं दिए हैं। भारत ने सबूत मांगे हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना, पीएम शहबाज शरीफ का जताया आभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *