Advertisement

IND vs NZ : हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले… 46 रन पर आउट होने की उम्मीद नहीं थी

Share
Advertisement

IND vs NZ : टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट हार गई। इस मैच में ऐसा हुआ था कि किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। टीम इंडिया ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। दूसरी पारी कवरअप करने की कोशिश हुई, लेकिन वह काफी नहीं थी। जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा रोहित शर्मा ने कहा कि हमें 46 रन पर आउट होने की उम्मीद नहीं थी. न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उसका जवाब देने में कामयाब नहीं हो सके।

Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा कि दूसरी पारी में हमनें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी. इसलिए हमें पता था कि आगे क्या होने वाला है. कुछ प्लेयर ने अच्छा परफॉर्म किया. जब ​​आप 350 रन से पीछे होते हैं तो आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते हैं. आपको बस गेंद और बल्लेबाजी को देखना होता है. हमनें अच्छी कोशिश की।

‘हम उसका जवाब देने में कामयाब नहीं हो सके’

रोहित शर्मा ने कहा कि ऋषभ पंत और सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की. मैंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरुआत में यह मुश्किल होगा, लेकिन हमें 46 रन पर आउट होने की उम्मीद नहीं थी. न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उसका जवाब देने में कामयाब नहीं हो सके. इस तरह के गेम होते रहते हैं. हम आगे बढ़ेंगे. हमनें इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया था. इसके बाद हमनें 4 जीते थे।

यह भी पढ़ें : BRICS Summit : पीएम मोदी रूस का करेंगे दौरा, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *