India-Canada Conflict : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को सुनाई खरी – खरी, कहा – ‘चरमपंथी ताकतों को जगह देता है’
India-Canada Conflict : कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर सिख अलगाववादियों ने हमला किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा मंदिर पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि कल हमारे पीएम द्वारा व्यक्त की गई चिंता को देखा होगा। इससे आपको अंदाजा लग गया होगा।
एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा के हिंदू मंदिर में कल जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है। आपने हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और कल हमारे पीएम द्वारा व्यक्त की गई चिंता को देखा होगा. इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि हम इसे लेकर कितने गंभीर हैं। कनाडा चरमपंथी ताकतों को जगह देता है
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर सिख अलगाववादियों ने हमला किया। इस दौरान खालिस्तानी समर्थक मंदिर में घुस गए। हिंदुओं के साथ मार – पीट की। खालिस्तानी समर्थक लाठी डंडे के साथ घुसे थे। इस पर भारत ने नाराजगी जताई है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान दिया है।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि भारत कट्टरपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करता है और उम्मीद करता है कि ‘हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा।
‘राजनयिकों को डराने की कायराना कोशिशें…’
पीएम मोदी ने लिखा कि मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने की कायराना कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को कायम रखेगी।
Phone Call: बार-बार आने वाले फेक कॉल से हैं परेशान, तो करें ये सेटिंग ऑन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप