I.N.D.I.A. गठबंधनः नीतीश और तेजस्वी बोले, हम सब एक

सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव।
बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अमित शाह की झंझारपुर रैली के बाद JDU और RJD उनपर हमलावर है। पत्रकारों ने जब सीएम नीतीश कुमार से I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती के बारे में पूछा तो वह हंसे और तेजस्वी के कंधे पर हाथ रख उन्हें इसका जवाब देने को कहा। तेजस्वी ने कहा हम लोग एक हैं। मुस्करा कर बोले, आप लोगों को मुक्त कराया जाएगा।
मजाकिया मूड में दिखे नीतीश
इस दौरान एक पत्रकार तिलक लगाए था और मंत्री अशोक चौधरी भी तिलक लगाए थे। नीतीश ने दोनों के माथे एक दूसरे से मिलवाए और हंसते हुए बोले दोनों बहुत पूजा करते हैं।
‘वो तो पूरे देश में कराना चाहते हैं जल्द चुनाव’
बिहार में समय से पहले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं। तो जल्दी कराएं न, हम लोग तो इंतजार कर रहे हैं।
‘बिहार के बारे में बोलते हैं अंड-बंड’
सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजद-जदयू गठबंधन के तेल-पानी वाले सवाल पर कहा है कि आप लोग उन्हें बताते नहीं हैं कि बिहार में कितना काम हुआ है। पूरे बिहार के विकास देखिए। सड़क, बिजली, पुल-पुलिया बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह गरीब राज्य था। बिहार आकर कोई यहां के बारे मे अंड-बंड बोलता है।
पलटवारः ‘इस्तीफा दें नीतीश, हम चुनाव को तैयार’
नीतीश के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग तो चुनाव के लिए तैयार हैं। नीतीश कुमार आज इस्तीफा दें।
ये भी पढ़ें: गणपति बप्पा से सुशोभित डॉक्टर साहब के क्लीनिक का चप्पा-चप्पा