गणपति बप्पा से सुशोभित डॉक्टर साहब के क्लीनिक का चप्पा-चप्पा

गणपति की मूर्तियों का कलेक्शन दिखाते डा. आशुतोष त्रिवेदी।
गणेश चतुर्थी आने वाली है। हम आपको खबर बताएं इससे पहले जरा सोचिए कि आपके घर में बप्पा की कितनी मूर्तियां हैं। दो, चार, दस या फिर बीस। लेकिन अगर हम आपको एक ऐसे डॉक्टर के क्लीनिक में ले जाएं जहां हर तरफ बप्पा ही बप्पा नजर आएं तो आपको कैसा लगेगा। जाहिर तौर पर आपका मन भक्ति से प्रफुल्लित हो जाएगा। इसमें भी यदि हम यह कहें कि बप्पा की हर मूर्ति एक दूसरे से बनावट में अलग मिले तो। उस पर भी ऐसी 100 या 200 नहीं पूरी 1800 मूर्तियां हों तो। निश्चित तौर पर आपका चौंकना लाजमी है। लेकिन यह सच है। बप्पा के प्रति ये दीवनगी है बिहार के डा. आशुतोष त्रिवेदी। इनके पास एक इंच से लेकर सात फीट तक की बप्पा की मूर्तियां हैं। इसके साथ ही गणपति की 300 मूर्तियां इनके घर पर भी सुशोभित हैं।
‘कलेक्शन का शौक अब जुनून बन चुका है’
पटना के बोरिंग केनाल रोड पर क्लीनिक चलाने वाले डॉ. आशुतोष बताते हैं कि तकरीबन 20 साल पहले वो ट्रेनिंग के लिए मुंबई गए। इस दौरान उन्होंने सिद्धि विनायक के दर्शन किए। वहां एक दंत गणपति की मूर्ति देख उनके अंदर भक्ति की ऐसी भवना जागी कि वह आजीवन बप्पा के हो गए। एक दिन उनके एक मित्र ने गणेश की मूर्ति उन्हें गिफ्ट की। इसके बाद मैं जहां भी गणेश जी की मूर्ति देखता, खरीद लेता। कलेक्शन का ये शौक अब यह जूनून बन चुका है।
विदेशों में बनी मूर्तियों का बड़ा कलेक्शन
डॉ. आशुतोष का कहना है दुबई, अमेरिका, फ्रांस, नेपाल, फिलीपींस, बैंकाक से लेकर देश के लगभग 20 से अधिक राज्यों में निर्मित मूर्तियों का कलेक्शन उनके पास है। सप्तधान्य, बांस, नारियल से बनीं आकर्षक मूर्तियां भी हैं।
ये भी पढ़ेःबीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से टकराई