तुष्टिकरण के कारण आंखें मूंद रहा है इंडिया गठबंधन : अनिल के एंटनी

नई दिल्ली: केरल के मल्लपुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हमास के नेता ‘खालिद मशेल’ वर्चुअली जुड़ा। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट’ ने किया था। जो जमात-ए-इस्लामी की युवा शाखा है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने इंडिया अलांयस पर निशाना साधा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ‘अनिल के एंटनी’ ने कहा कि केरल के मलप्पुरम में सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट ने आतंकवादी संगठन हमास के नेता खालिद मशेल को बड़ी तादाद में जनता को संबोधित करने के लिए बुलाया था। हमास नेता खालिद मशेल इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुड़ा था।
अनिल एंटनी ने कार्यक्रम का आधिकारिक लिंक किया शेयर
अनिल एंटनी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस कार्यक्रम का आधिकारिक लिंक शेयर कर कहा कि केरल में आखिर हो क्या रहा है? हम जो कट्टरपंथी आंदोलन देख रहे हैं, वह इंड़िया अलांयस के सहयोगी दलों कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अनियंत्रित समर्थन का प्रतिफल है।
भाजपा नेता अनिल एंटनी ने आरोप लगाया कि ये सभी दल अपनी झूठी धर्मनिरपेक्षता, अल्पसंख्यक तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण अपनी आंखें मूंद रही हैं। और राज्य आतंकवादी हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।
फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच केरल के मल्लपुरम में शुक्रवार को फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी। इस रैली में हमास नेता ने वर्चुअली हिस्सा लिया और लोगों को संबोधित भी किया। इस रैली में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े : Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने राजकुमार राव को बनाया राष्ट्रीय आइकन