IND vs SA: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, भारत-अफ्रीकी खिलाड़ियों में मची खलबली

Share

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अचानक से एक बहुत बड़ा सांप घुस आया। इस सांप के मैदान में घुसते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में खलबली मच गई।

जब टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर चल रहा था, उस वक्त मैदान में सांप आ गया जिसकी वजह से 10 मिनट के लिए खेल रोकना पड़ा। अक्सर किसी तकनीकी खराबी, फैन के घुस जाने या फिर कभी-कभी कुत्ता आ जाने की वजह से क्रिकेट मैच को रोका गया है हालाकि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सांप की वजह से मैच को रोकना पड़ा। उस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तब केएल राहुल 15 गेंदो में 33 रन और रोहित शर्मा 27 गेंदो में 31 रन बना चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें