Ind vs nz test match update: मुंबई टेस्ट पर भारत ने कसा शिकंजा, जीत से 7 विकेट दूर

Share

मुंबई टेस्ट पर भारत का शिकंजा

न्यूजीलैंड 86 रनों पर 3 विकेट

कीवी टीम को जीत के लिए चाहिए 471

नोएडा: मुंबई टेस्ट मैच पर भारत ने शिकंजा कस लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड ने 86 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए है. भारत जीत से 7 विकेट दूर है. हालांकि मिचेल और निकोल्स पैर जमाए है. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है. डैरेल मिचेल 57 गेंदो में 32 और हेनरी निकोल्स 22 गेंदो में 11 रनों पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 461 रनों की दरकार है. वहीं टीम इंडिया जीत से सात विकेट दूर है. भारत के लिए अश्विन ने सभी तीन विकेट लिए हैं.

खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं अश्विन

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन बेहद खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. वह 9 ओवर में तीन मेडन के साथ 19 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ अश्विन के सामने संघर्ष कर रहे हैं. फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन है. बता दे कि अश्विन इस सीरीज में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर चुके है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *