अभिषेक शर्मा ने खेली शतकीय पारी, बनाए ताबड़तोड़ रन, गेंदबाजों की लगाई क्लास

IND VS ENG T20 Cricket : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। मुंबई में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी खेली है। उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाजी की जमकर पिटाई की। बताते चलें कि उन्होंने 10 छक्के लगाए हैं।
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने केवल 17 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। 4.2 ओवर में ही उन्होंने अपना अनदेशा जता दिया था। उन्होंने जेमी ओवर्टन की गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही उन्होंने तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि अभिषके शर्मा 10 छक्के लगाए और 5 चौके जड़े। अभिषेक के स्ट्राइक रेट की बता करें तो 270.27 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।
यह भी पढ़ें : रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप