IND VS ENG: गिल की खराब परफॉर्मेंस पर फैंस का फूटा गुस्सा, बोले ‘जाकर पहले रणजी खेलो’

IND VS ENG
विशाखापट्टनम के बाद राजकोट में टेस्ट सीरीज ( IND VS ENG ) का तीसरा मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद शुमबमन गिल से कई अधिक थी। लेकिन इस बार भी गिल ने फैंस की उिम्मीदों पर पानी फेर डाला है। गिल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। राजकोट में भी अपना खाता खोले बिना ही डक पर से ही पवेलियन पर लौट गए।
सोशल मीडिया पर करना पड़ रहा ट्रोलिंग का सामना
इस मैच में भी अपना खाता न खुलने के कारण अब शुबमन गिल को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। विशाखापट्टनम में शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर भारत को जीत दिलाने में भूमिका निभाई थी। फैंस को उम्मीद थी कि शुभमन गिल अपने इस फॉर्म को अगले मुकाबले में भी जारी रख सकेंगे। लेकिन शुभमन गिल ऐसा करने में नाकाम रहे। गिल के आउट होने के बाद से ही वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
यह भी पढ़े:Dubai: ‘मोदी-मोदी, अबकी बार मोदी के नारों से गूंजा दुबई, पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
रणजी मैच खेलने की दी जा रही सलाह
टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन न मिलने के बाद अब फैंस द्वारा शुबमन गिल को रणजी मैच खेलने की सलाह दी जा रही है। फौैंस द्वारा कहा जा रहा है कि तुमसे ना हो पाएगा, जाकर पहले रणजी खेलो। कई अन्य यूजर्स भी राजकोट में गिल की खराब परफॉमेंस को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप