IND VS ENG: अपने स्वास्थ्य को लेकर शुबमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, ”मैं जल्द ही हो जाउंगा ठीक”

Share

IND VS ENG

भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच पर सोमवार को विराम लगा है। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। लेकिन खेल के दौरान स्टार खिलाड़ी शुबमन गिल के घायल होने की जानकारी सामने आई थी। जिसे लेकर कहा जा रहा था कि अब गिल अगले मैच में शयद नहीं खेल सकते। वहीं अब शुबमन गिल ने अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

अपने स्वास्थ्य पर गिल ने दिया बड़ा अपडेट

शुबमन गिल ने अपने स्वास्थ्य को लेकर इस अपडेट में कहा कि उन्हें जिस उंगली में चोट लगी थी। उसका स्कैन उन्होनें सोमवार को करवाया है। स्कैन की रिपोर्ट को देखकर कहा जा सकता है कि चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है। कुछ ही दिनों के अंदर वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

यह भी पढ़े: Shubhaman Gill: पहले भारतीय जिन्होंने सबसे कम उम्र में तोड़ा ये रिकॉर्ड

जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ दिखे शुबमन गिल

सोमवार को भारतीय टीम की हुई जीत के बाद शुबमन गिल अपने साथी खिलाड़ियों के साथ दिखाई दिए। इसी दौरान उन्होनें आधिकारीक तौर पर बयान जारी करते हुए कहा कि खेल के दौरान वह अपनी उंगली के स्कैन के लिए गए थे। उन्होनें कहा कि उंगली में लगी चोट की गंभीरता को जानने के लिए स्कैन के लिए जाना पड़ा था। वह यह जानना चाहते थे कि उनकी उंगली में कितना दर्द है। और वह कैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगा। ऐसे में उनके फैंस के लिए यह जानकारी किसी खुशख़बरी से कम नहीं होने वाली है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *